मास्को में भीषण आग, 400 लोगों को इमारत से निकाला गया

मास्को, 21 जुलाई । रूस की राजधानी मास्को में भीषण आग के बाद एक आवासीय इमारत से करीब 400 लोगों को निकाला गया है। रूस के आपात मंत्रालय ने बताया कि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। मंत्रालय के मुताबिक बुधवार देर रात लेनिन्स्की एवेन्यू स्थित घर में आग लग गई। इसके बाद करीब 130 दमकलकर्मी और 38 वाहन मौके पर पहुंचे और आग को काबू में करने की कोशिश में जुट गए। मंत्रालय ने कहा, “बचावककर्मियों की त्वरित कार्रवाई के कारण एक व्यक्ति को लिफ्ट से बचा लिया गया है। करीब 400 लोगों को घर से निकाल लिया गया है।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal