वाहन कलपुर्जा कंपनियों के सालाना राजस्व में 8-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी : इक्रा…

नई दिल्ली, 21 जुलाई । वाहन कलपुर्जे बनाने वाली 49 कंपनियों का सालाना राजस्व चालू वित्त वर्ष में आठ से 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीन लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बृहस्पतिवार को यह अनुमान लगाया है।
इक्रा ने कहा कि स्थिर मांग के बीच आपूर्ति-श्रृंखला के मुद्दे धीरे-धीरे हल होने के साथ वाहन कलपुर्जा कंपनियों का राजस्व बढ़ेगा।
इक्रा ने बयान में कहा कि मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) खंड की स्थिर मांग, वाहनों को बेहतर होने, स्थानीयकरण पर ध्यान, बेहतर निर्यात क्षमता और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अवसरों से वाहन कलपुर्जा आपूर्तिकर्ताओं के लिए स्वस्थ वृद्धि की संभावनाएं बनी हैं।
इक्रा का कहना है कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में लागत पर दबाव जारी रहेगा। हालांकि, जिंस कीमतों और आपूर्ति-पक्ष के मुद्दे हल होने से 2022-23 में परिचालन मार्जिन में 0.5 से 0.75 प्रतिशत का सुधार होगा।
इक्रा को उम्मीद है कि वाहन कलपुर्जा कंपनियां 2022-23 में अपने पूंजीगत व्यय को धीरे-धीरे बढ़ाकर परिचालन आय का छह से 6.5 प्रतिशत करेंगी। यह 16,000-18,000 करोड़ रुपये बैठता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal