काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को लेकर आपस में भिड़े श्रद्धालु और सेवादार, जमकर हुई मारपीट..

वाराणसी, 24 जुलाई। सावन का महीना आते ही मंदिरों में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ का असर दिखने लगा है। नतीजतन नौबत कई बार मारपीट तक पहुंच जाती है। कुछ ऐसी ही नजारा वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में देखने को मिला। सप्तऋषि आरती से पहले दर्शन-पूजन को लेकर सेवादार और श्रद्धालु में मारपीट हो गई। मंदिर के अंदर मारपीट को देखकर अन्य श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। श्रद्धालु ने इसकी शिकायत चौक थाने में की है।
श्रद्धालु ककरमत्ता के कृष्णानंद गुप्ता ने बताया कि वह गर्भगृह में दर्शन-पूजन करने पहुंचे तो सेवादार ने हाथ खींचना शुरू किया। रोकने पर वह धक्का देने लगा। विरोध करने पर मारपीट की गई। उधर मंदिर प्रशासन का कहना है कि गर्भगृह में सप्तर्षि आरती का समय हो रहा था। गर्भगृह को बंद कराया जा रहा था उसी समय दो दर्शनार्थियों का मंदिर के सेवादारों से विवाद हो गया। यही नहीं दर्शनार्थी सेवादार को मारने लगे। इस पर सभी सेवादारों ने मिलकर उस दर्शनार्थी को बलपूर्वक बाहर निकाला। सेवादारों ने मंदिर के सीईओ को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है और पुलिस द्वारा सहयोग न करने की शिकायत की गई है।
मंदिर के अंदर मारपीट को लेकर सेवादारों ने कहा, काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में शनिवार की शाम सप्तर्षि आरती का समय हो रहा था। गर्भगृह को बंद कराया जा रहा था उसी समय दो दर्शनार्थी द्वारा मंदिर के सेवादारों से विवाद कर लिया। यही नही दर्शनार्थी सेवादार को मारने लगे। इस पर सभी सेवादारों ने मिलकर उस दर्शनार्थी को बल पूर्वक बाहर निकाला। इस मामले में सेवादारों ने मंदिर के सीईओ को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है और पुलिस द्वारा सहयोग न करने की शिकायत की गई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal