श्यामली श्रीवास्तव का गाना ‘बम भोले भंडारी’ रिलीज…

मुंबई, 26 जुलाई । भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव का सावन स्पेशल गाना ‘बम भोले भंडारी’ रिलीज हो गया है।
श्यामली श्रीवास्तव इस सावन अपने दर्शकों के लिए अनमोल तोहफा ले कर आई हैं।श्यामली श्रीवास्तव बाबा बोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह से सराबोर नजर आ रही हैं।श्यामली श्रीवास्तव इस गाने में रैप करती नजर आ रही हैं।
‘बम भोले भंडारी’ प्लेनेट भोजपुरी म्यूजिक चैनल से रिलीज हो गया है। इसके प्रोड्यूसर देसि लोटा इंटरटेनमेंट है। श्यामली श्रीवास्तव ने इस गाने को अब्बी के साथ मिलकर गाया है। इस गाने का म्यूजिक भोजपुरिया भईया ने दिया है।यह श्यामली श्रीवास्तव का पहला भजन है।श्यामली इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं और अगले महीने उनकी 2 फिल्मे लखनऊ मे शूट होने जा रही हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal