कारगिल के शहीदों को नमन किया नायडू ने..

नई दिल्ली, 26 जुलाई । उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को भावपूर्ण नमन किया है।
श्री नायडू ने मंगलवार को यहां एक ट्वीट में कहा कि देश की सुरक्षा में उनका पराक्रम हर देशवासी को गौरवान्वित करता है। कारगिल विजय देश की स्मृति में सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगी।
श्री नायडू ने कहा, “आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, उन दुर्गम चोटियों पर मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर युवा योद्धाओं के शौर्य और उनके बलिदान का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता हूं। उनके परिजनों के धैर्य को प्रणाम करता हूं।”
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal