दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में भारत..

बर्मिंघम, 01 अगस्त । भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रविवार को अपना विजय रथ जारी रखते हुए क्वार्टरफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मिश्रित युगल, पुरुष एकल और महिला एकल मुकाबलों में हराकर 3-0 की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनायी। भारत की ओर से अश्विनी पोनप्पा और सुमीत रेड्डी ने जैरेड एलियट और डाइड्रे जॉर्डन की मिश्रित युगल जोड़ी को 21-9, 21-11 से मात दी। इसके बाद युवा सनसनी लक्ष्य सेन ने कैडेन काकोरा को 21-5, 21-6 से मात देकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलायी। तीसरे मैच में आकर्षी कश्यप ने भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिलाते हुए महिला एकल में जोहानिता शोल्ट्ज़ को 21-11, 21-16 से हराया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal