सन फार्मा के चेयरमैन इजराइल माकोव 29 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे..

नई दिल्ली, 03 अगस्त । दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन इजराइल माकोव 29 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त होंगे। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
माकोव ने मुंबई स्थित कंपनी का दस साल तक नेतृत्व किया। उनका मौजूदा कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद वह सेवानिवृत्त होंगे।
उन्हें 2012 में निदेशक मंडल का सदस्य और चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने एक बयान में कहा कि माकोव ने पिछले एक दशक में कंपनी के वैश्विक विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने नवाचार और नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर ध्यान दिया और कंपनी को वृद्धि के अगले चरण में बढ़ाया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal