Sunday , September 22 2024

वॉट्सऐप ग्रुप्स में कोई नहीं कर पाएगा ऐड, बदलें ये सेटिंग्स..

वॉट्सऐप ग्रुप्स में कोई नहीं कर पाएगा ऐड, बदलें ये सेटिंग्स..

वॉट्सऐप सबसे पॉप्युलर स्मार्टफोन ऐप्स में शामिल जरूर है, लेकिन इसका एक फीचर कई यूजर्स को परेशान कर देता है। हम बात कर रहे हैं वॉट्सऐप ग्रुप्स की, जिनमें से कुछ तो यूजर्स के काम के होते हैं, वहीं बाकियों में घिसे-पिटे जोक्स और गुड मॉर्निंग मेसेजेस आते रहते हैं। कई यूजर्स ऐसे ग्रुप का हिस्सा नहीं बनना चाहते लेकिन कभी रिलेटिव तो कभी दोस्त ऐसे किसी स्कूल, कॉलेज के या फैमिली ग्रुप में ऐड कर देते हैं। अच्छी बात यह है कि फेसबुक की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप पर कुछ सेटिंग्स को बदलकर आप ग्रुप्स में ऐड किए जाने से बच सकते हैं। परेशान करने वाले मेसेजेस और फालतू ग्रुप्स में ऐड होना या न होना अब आपके हाथ में है। सेटिंग्स में जाकर आप चुन सकते हैं कि कौन आपको वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर पाएगा या नहीं कर पाएगा। सबसे पहले तो आपके ऐंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए। इसके बाद आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे…

-डिवाइस पर वॉट्सऐप ओपन करें।

-इसके बाद सेटिंग्स टैब में जाएं और अकाउंट्स पर टैप करें।

-यहां ग्रुप्स पर टैप करें।

-इसके बाद आपको ‘एवरीवन’, ‘माय कॉन्टेक्ट्स’ और ‘नोबडी’ ऑप्शन मिलेंगे।

-अब आप जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं कि कौन आपको वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर सकेगा।

बताते चलें, यहां कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होगा। अगर आप ‘नोबडी’ ऑप्शन चुनते हैं तो ग्रुप ऐडमिन्स आपको एक प्राइवेट इनविटेशन भेज सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आप उस ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इन्विटेशन एक्सेप्ट करने पर ग्रुप में ऐड हो जाएंगे। आप चाहें तो इन्विटेशन रिजेक्ट भी कर सकते हैं। यह खुद को बेवजह के ग्रुप्स और ढेरों फालतू मेसेजेस से बचाने का आसान तरीका है।

सियासी मियार की रिपोर्ट