Friday , January 3 2025

नेपाल में 22 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे विमान की सात मिनट बाद इमरजेंसी लैंडिंग..

नेपाल में 22 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे विमान की सात मिनट बाद इमरजेंसी लैंडिंग..

काठमांडू, 04 सितंबर । नेपाल में 22 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने के सात मिनट बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। इस विमान ने पोखरा हवाई अड्डे से मस्टैंग के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पायलट को थोड़ी देर बाद ही कुछ खराबी महसूस हुई जिसके चलते आनन-फानन में इसकी आपात लैंडिंग की गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पोखरा एयरपोर्ट के सूचना अधिकारी देवराज चालीसे ने बताया कि निजी कंपनी सुमित एयर के विमान ने रविवार को सुबह पोखरा से 22 यात्रियों को लेकर मस्टैंग के जिला मुख्यालय जोमसोम के रास्ते में उड़ान भरी थी। पायलट को थोड़ी देर बाद ही कुछ खराबी महसूस हुई और उसने कुछ तकनीकी खामियों की सूचना दी।इसलिए उड़ान भरने के सात मिनट के अंदर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। इस घटनाक्रम में सभी यात्री व चालक दल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

चालिसे ने बताया कि इंजन में तकनीकी समस्या के कारण विमान सात मिनट के भीतर पोखरा हवाई अड्डे पर सुबह सुबह 8:06 बजे वापस आ गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। विमान में 18 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना खराब मौसम की वजह से हुई होगी।

इससे पहले मई के महीने में खराब मौसम की वजह से नेपाल के पहाड़ी मस्तंग जिले में तारा एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय भी अधिकारियों ने बताया था कि खराब मौसम की वजह से विमान बाएं के बजाए दाएं मुड़ गया था। इससे विमान पहाड़ों से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

सियासी मियार की रिपोर्ट