तेज रफ्तार से बल्लेबाजी की कोशिश की लेकिन विकेट गिरने से रणनीति बदली : कोहली..

दुबई, 05 सितंबर। विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में तेज रफ्तार से रन बनाने की कोशिश की लेकिन लगातार विकेट गिरने से उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी। कोहली ने 44 गेंद में 60 रन बनाये। उन्होंने तेज शुरूआत की लेकिन बाद में रफ्तार धीमी करनी पड़ी।
कोहली ने पांच विकेट से मिली हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैने आज तेज गति से रन बनाने की कोशिश की। इसके बाद हमारे विकेट गिर गए और हमें रणनीति बदलनी पड़ी क्योंकि मुझे आखिर तक टिककर बल्लेबाजी करनी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कुछ बल्लेबाज होते तो मैं उसी रफ्तार से बल्लेबाजी करता और कुछ और चौके छक्के लगाता। लेकिन मैं उन हालात में फंस गया कि मुझे अंत तक टिके रहना था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दीपक हुड्डा और मेरे बाद भुवनेश्वर कुमार और बाकी गेंदबाज ही थे। हमें हालात के अनुरूप खेलना होता है। हम अपेक्षित नतीजे तक पहुंच ही गए थे और बीच के ओवरों में रनरेट भी बेहतर हो गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस पर मेहनत करनी होगी। हमें इस पर मेहनत करनी होगी कि बीच के ओवरों में विकेट गिरने से रनगति पर असर नहीं पड़े। हमें 20.25 रन और बनाने चाहिये थे जिससे बड़े मैचों में काफी फर्क पड़ता है।’’ कोहली ने शानदार आखिरी ओवर के लिये हारिस रऊफ की तारीफ की लेकिन कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी से खुश है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal