आम आदमी पार्टी ने सांसद राघव चड्ढा को बनाया गुजरात का सह प्रभारी…

नई दिल्ली, 18 सितंबर। आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है। उन्हें इसी तरह पंजाब विधानसभा चुनाव में भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी गुजरात चुनावों में बदलाव के बड़े दावे कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया लगातार गुजरात यात्रा कर रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा का विकल्प बनेगी। सह प्रभारी नियुक्त होने के बाद से राघव चड्ढा को सोशल मीडिया पर बधाई भी मिल रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal