Sunday , September 22 2024

शुरुआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 916 अंक तक की गिरावट…

शुरुआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 916 अंक तक की गिरावट…

नई दिल्ली, 26 सितंबर। वैश्विक मंदी की आशंका के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज भी जबरदस्त गिरावट का रुख बना हुआ है। शेयर बाजार ने आज करीब 1 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार में कुछ देर खरीदारी का रुझान भी बनता दिखा। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। जिसकी वजह से शेयर बाजार तेजी से नीचे लुढ़कता चला गया। बाजार में आई गिरावट के कारण आज सेंसेक्स आज 29 अगस्त के बाद पहली बार गिरकर 57 हजार अंक के दायरे में पहुंच गया।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में 1,971 शेयरों में खरीद बिक्री हो रही थी। इनमें से 111 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 1,860 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इस दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 3 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में थे, जबकि 27 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान में और 44 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से नेस्ले, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, बीपीसीएल और एचसीएल टेक्नोलॉजी में खरीदारी के कारण तेजी बनी हुई थी। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 573.89 अंक की कमजोरी के साथ 57,525.03 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के बाद कुछ देर तक खरीदार बाजार में एक्टिव नजर आए, जिसकी वजह से सेंसेक्स उछल कर 57,708.38 अंक तक पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार पर पूरी तरह से मंदड़ियों का कब्जा हो गया और चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई।

लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स सुबह दस बजे के करीब 916.42 अंक का गोता लगाकर 57,182.50 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में हल्की खरीदारी का रुझान नजर आया, जिससे सेंसेक्स की स्थिति में सुधार होता दिखा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 864.83 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,234.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 171.05 अंक की गिरावट के साथ 17,156.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी खरीदारों का मामूली सहारा मिला। खरीदारी के इस सपोर्ट से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 40.10 अंक उछल कर 17,196.40 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी भी गोता लगाने के लिए मजबूर हो गया।

लगातार हो रही बिकवाली के दबाव से ये सूचकांक 308.35 अंक की गिरावट के साथ 17,019 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में हुई खरीदारी से इस सूचकांक की स्थिति में भी मामूली सुधार होता दिखा। लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 285.70 अंक की कमजोरी के साथ 17,041.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 729.10 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,439.86 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 174.80 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,156.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 1,020.80 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,098.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 302.45 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,327.35 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

सियासी मीयर की रिपोर्ट..