राजधानी में अगले चार दिन बूंदाबांदी के आसार..

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर । राजधानी में अगले कुछ दिन मौसम सुहाना रहेगा। अगले चार दिन दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे तापमान में भी गिरवट आएगी। दिल्ली में मंगलवार को अधिकत्तम तापमान 35.1 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री रहा। आने वाले कुछ दिनों में अधिकत्तम तापमान 30 डिग्री तक आने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार राजधानी से मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद अगले चार दिन दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। बुधवार को विजय दशमी के मौके पर भी कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आगामी 8 अक्तूबर तक दिल्ली में मौसम सुहाना बना रहेगा और तापमान में लगातार कमी देखने को मिलेगी। 9 अक्तूबर से एक बार फिर तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। 9 और 10 अक्तूबर को अधिकत्तम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal