लोक उत्सव में नौटंकी की प्रस्तुति देंगे प्रयागराज के कलाकार..

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर सदियों पुरानी लोक विधा नौटंकी के तीन दिवसीय लोक उत्सव में प्रयागराज के कलाकार प्रस्तुति देंगे। स्वर्ग रंगमंडल के तहत आयोजित होने वाले इस उत्सव का आयोजन कमानी सभागार में 6 से 8 अक्तूबर तक होगा। इन नाटकों के निदेशक अतुल यदुवंशी ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि यह नौटंकी विधा में प्रयागराज के कलाकार प्रेमचंद की कहानी बूढ़ी काकी पर प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा लोक कथा पर आधारित नाटक बहुरुपिया होगा। जबकि आखिरी दिन दास्तान ए लैला मजनू का आयोजन होगा। इस नौटंकी में पारंपरिक वाद्ययंत्रों का प्रयोग किया गया है। कला समीक्षक डा. ज्योतिष जोशी ने कहा कि यह विधा सदियों पुरानी है और समय के साथ इसमें परिवर्तन हुआ है। इसका टिकट सभागार स्थल पर मिलेगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal