दुबई में भव्य हिंदू मंदिर आम लोगों के लिए खुला..

दुबई, 05 अक्टूबर । दुबई के जेबेल अली गांव में भारतीय और अरबी वास्तुकला के मिले-जुले स्वरूप वाले एक भव्य हिंदू मंदिर को जनता के लिए खोल दिया गया है। इसे सहिष्णुता, शांति और सद्भाव के एक मजबूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को मंदिर के द्वार खोल दिये गए।
अबुधाबी में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मामलों के मंत्री शेख नाह्यान बिन मुबारक अल नाह्यान और राजदूत संजय सुधीर ने दुबई में नये हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजदूत संजय सुधीर ने संयुक्त अरब अमीरात में 35 लाख भारतीय प्रवासियों को समर्थन देने के लिए यूएई सरकार का आभार जताया।’’
‘खलीज टाइम्स’ अखबार की खबर के मुताबिक, इस मौके पर पुजारियों ने ‘ओम शांति शांति ओम’ का जाप करते हुए लोगों का मंदिर में स्वागत किया और इस दौरान तबला और ढोल भी बजाए गए। गौरतलब है कि जेबेल अली गांव अलग-अलग धर्मों के उपासना स्थलों के लिए मशहूर है और वहां सात गिरजाघर, एक गुरुद्वारा और एक हिंदू मंदिर है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal