लाहिड़ी लिव गोल्फ में 10वें स्थान पर रहे..

जेद्दा (सऊदी अरब), भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी रविवार को यहां अंतिम दौर में 69 के स्कोर से लिव गोल्फ आमंत्रण के जेद्दा चरण में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहे।
फ्लू से पीड़ित होने के बावजूद टूर्नामेंट में खेलने वाले 36 साल के लाहिड़ी ने पार 70 के रॉयल ग्रीन गोल्फ कोर्स पर 67, 66 और 69 का स्कोर बनाया।
लाहिड़ी ने अंतिम दौर के पहले होल में ईगल बनाया था लेकिन वह 11वें और 12वें होल के बोगी के अलावा 13वें होल में डबल बोगी कर गए।
लिव सीरीज में पिछले तीन टूर्नामेंट में लाहिड़ी बोस्टन में दूसरे, शिकागो में 23वें और बैंकॉक में 41वें स्थान पर रहे।
ब्रूक्स कोपका ने पीटर उइलहेन को तीसरे प्ले ऑफ होल में पदाड़कर खिताब जीता। दोनों का कुल स्कोर 12 अंडर था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal