शाहरूख खान ने डंकी के लिये जबरदस्त रेस सीक्वेंस शूट किया..

मुंबई, 18 अक्टूबर। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी आने वाली फिल्म डंकी के लिये जबरदस्त रेस सीक्वेंस शूट किया है। शाहरुख खान इन दिनों राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि डंकी के लिए शाहरुख खान ने एक जबरदस्त रेस सीक्वेंस शूट किया है। इस रेस सीक्वेंस की शूटिंग करीब 500 लोगों के साथ की गयी है। डंकी फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। शाहरुख खान ने फिल्म डंकी की शूटिंग इसी साल अप्रैल में मुंबई से शुरू की थी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग लंदन और बुडापेस्ट में करीबन एक महीने तक की गई। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी अब नवंबर में सऊदी अरब में शूटिंग करेंगे। कहा जा रहा है कि सऊदी अरब में फिल्म का एक खास हिस्सा शूट किया जाएगा। यह शूट तकरीबन 10-12 दिन चलेगा। फिल्म डंकी में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल लीड रोल में हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal