‘भेड़िया’ से कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट..

मुंबई, 18 अक्टूबर वरुण धवन और कृति सेनन की आगामी फिल्म ‘भेड़िया’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में वरुण और कृति के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म से कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसे कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी किया है। कृति इस फिल्म में डॉक्टर अनिका के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म से अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए कृति ने लिखा- मिलिए डॉक्टर अनिका से, भेड़िया की डॉक्टर, इंसानों कृपया अपने रिस्क पर आना। इस पोस्टर के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। ‘भेड़िया’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं, जबकि दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म इसी साल 25 नवंबर को रिलीज होगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal