फालकाओ के गोल से एटलेटिको का विजय अभियान थमा..

मैड्रिड, 19 अक्टूबर। रायो वालेकानो के स्ट्राइकर राडामेल फालकाओ ने स्टॉपेज टाइम के दो मिनट के भीतर गोल करके स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको मैड्रिड को 1.1 से ड्रॉ पर रोककर उसके विजय अभियान पर अंकुश लगा दिया।
एटलेटिको के लिये 20वें मिनट में अलवारो मोराटा ने गोल दागा था।
इस ड्रॉ के बाद एटलेटिको शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से पांच और बार्सीलोना से दो अंक पीछे तीसरे स्थान पर है। रायो दसवें स्थान पर है।
एक अन्य मैच में वालेंशिया ने सेविला से 1.1 से ड्रॉ खेला। वहीं एथलेटिक बिलबाओ को गेटाफे ने 2.2 से ड्रॉ पर रोका।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal