उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दादा के साथ टहलने निकले बच्चे की ट्रक की चपेट में आने से मौत..

सुलतानपुर, 05 नवंबर । जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह टहलने निकला एक व्यक्ति अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप घायल हो गया जबकि उसके पोते की घटनास्थल पर ही मौत गई।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रायबरेली-सुलतानपुर मार्ग जाम कर दिया लेकिन पुलिस के समझाने पर जाम खुल गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि धम्मौर थाना क्षेत्र के निवासी श्रीराम शर्मा (70) व गोलू (17) शनिवार सुबह टहलने निकले थे। दोनों मुख्य मार्ग पर कुछ ही दूर पहुंचे थे कि रायबरेली की ओर से आ रहे एक ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी और पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से गोलू कुछ दूर जाकर गिरा और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद कस्बे के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और सड़क जाम करके प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खाली कराया। जेसीबी के जरिए ट्रक को रास्ते से हटवा दिया गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal