भुल्लर भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ, सात भारतीयों ने कट में जगह बनाई..

रबात (मोरक्को), 05 नवंबर। गगनजीत भुल्लर ने अंतरराष्ट्रीय सीरीज मोरक्को गोल्फ प्रतियोगिता के दूसरे दौर में एक अंडर 72 का कार्ड खेला और वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं।
एशियाई टूर में नौ बार के विजेता भुल्लर 36 होल के बाद इवन पार के स्कोर पर हैं और वह सप्ताहांत में सात भारतीयों की अगुवाई करेंगे। भुल्लर अभी संयुक्त 27वें स्थान पर हैं।
कट में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में एसएसपी चौरसिया (73-74) और अमन राज (74-73) संयुक्त 32वें, ज्योति रंधावा (73-75) संयुक्त 39वें, विराज मडप्पा (75-74) और करणदीप कोचर (75-74) संयुक्त 50वें तथा अजितेश संधू (74-76) संयुक्त 62वें स्थान पर हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में वीर अहलावत (76-79), एस चिक्कारंगप्पा (79-77) और हनी बैसोया (76-81) कट से चूक गए
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal