पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में चार की मौत..

इस्लामाबाद, 13 नवंबर। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना शनिवार को प्रांतीय राजधानी क्वेटा के बाहरी इलाके में हुई। रिपोर्ट के मुताबिक एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। इससे कार सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई और दो राहगीर घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में खराब सड़कों, सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और लापरवाह ड्राइविंग के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
हाल ही में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस के सड़क सुरक्षा राजदूत सलमान जुबैर ने कहा कि पाकिस्तान एशिया में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले शीर्ष देशों में से एक है। उन्होंने कहा कि करीब 67 फीसदी दुर्घटनाएं मानवीय भूलों, 28 फीसदी खराब बुनियादी ढांचे और सड़कों की खराब स्थिति और पांच फीसदी अनुपयुक्त वाहनों के कारण होती हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal