नये प्रारूप में खेला जायेगा अगला पुरूष टी20 विश्व कप..

नई दिल्ली, 22 नवंबर (। टी20 विश्व कप 2024 अलग प्रारूप में खेला जायेगा जिसमें भाग लेने वाले 20 देशों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में विभाजित किया जायेगा जबकि पहले दौर के बाद सुपर आठ चरण होगा।
वहीं 2021 और 2022 टी20 विश्व कप में पहले दौर के बाद सुपर 12 चरण आयोजित किया गया था लेकिन अगले टूर्नामेंट में प्रत्येक चार ग्रुप से शीर्ष दो दो टीमें सुपर आठ चरण में जगह बनायेंगी जिसमें इन्हें फिर चार चार के दो ग्रुप में विभाजित किया जायेगा।
फिर सुपर आठ के दो ग्रुप में से प्रत्येक से शीर्ष दो दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी जिसके बाद फाइनल खेला जायेगा। वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले अगले चरण के टूर्नामेंट के लिये 12 टीमें पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं। मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका ने पहले दो स्थान हासिल किये।
हाल में आस्ट्रेलिया में समाप्त हुए टी20 विश्व कप की शीर्ष आठ टीमें (सुपर 12 ग्रुप में प्रत्येक से शीर्ष चार टीमें) 2024 टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं जिसमें मौजूदा चैम्पियन और उप विजेता पाकिस्तान शामिल हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2024 टूर्नामेंट के अंतिम आठ स्थान क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से तय होंगे।
आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष आठ में रहने से 2024 क्वालीफिकेशन स्थान हासिल किया। जिम्बाब्वे की टीम अभियान में मजबूत शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी और सुपर 12 ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही जिससे उसे क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट खेलना होगा।’’ अफ्रीका, एशिया और यूरोप के दो दो क्वालीफिकेशन स्थान होंगे जबकि अमेरिका और पूर्व एशिया प्रशांत क्षेत्र दोनों से एक एक स्थान होंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal