Sunday , November 23 2025

भारी बारिश के कारण श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे रद्द..

भारी बारिश के कारण श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे रद्द..

पालेकल, 28 नवंबर । श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच रविवार को यहां दूसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भारी बारिश की भेंट चढ़ गया।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को जीत के लिये 229 रन का लक्ष्य दिया।

मेजबान टीम ने 2.4 ओवर में बिना विकेट गंवाये 10 रन बना लिये थे जिसके बाद बारिश के कारण खेल नहीं हाो पाया और मैच रद्द कर दिया गया।

अफगानिस्तान तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये है, टीम ने शुक्रवार को पहले वनडे में 60 रन से जीत दर्ज की थी।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान के लिये रहमानुल्लाह गुरबाज (68 रन) और रहमत शाह (58 रन) ने अर्धशतक बनाये।

सियासी मियार की रिपोर्ट