बाबा रामदेव ने महिलाओं के अपमान पर मांगी माफी..
- महाराष्ट्र महिला आयोग को लिखित माफीनामा

मुंबई, 28 नवंबर । योग गुरु बाबा रामदेव ने महिलाओं के पोशाक पर दिए गए बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने अपना लिखित माफीनामा महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को भेज दिया है। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकनकर ने सोमवार सुबह मीडिया को यह जानकारी दी।
रुपाली चाकनकर ने कहा कि ठाणे में बाबा रामदेव ने एक कार्यक्रम में महिलाओं के कपड़ों को लेकर विवादित बयान दिया था। बाबा रामदेव ने कहा था- ‘महिलाएं साड़ी में अच्छी लगती हैं। सलवार सूट में अच्छी लगती हैं। मेरी नजर में वे कुछ भी नहीं पहनती हैं तो भी अच्छी लगती हैं।’ उल्लेखनीय है कि इस बयान के बाद बवाल मच गया। आयोग ने बाबा रामदेव को दो दिन में लिखित माफी मांगने के लिए नोटिस जारी किया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal