उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कार पेड़ से टकराई, बच्चों समेत 12 लोग घायल..

कौशांबी (उप्र), 28 नवंबर । कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना इलाके में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार 12 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कड़ा धाम के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभिलाष तिवारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार को हुई, जब सिराथू कस्बे में रहने वाला परिवार फतेहपुर जिले में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।
उन्होंने बताया कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार अहमदगंज गांव के पास एक पेड़ से जा टकराई।
तिवारी ने कहा कि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal