अरविंद केजरीवाल ने मलकागंज में किया मेगा रोड शो, उमड़ी हजारों की भीड़..

नई दिल्ली, । दिल्ली नगर निगम चुनाव का प्रचार आखिरी पड़ाव पर चल रहा है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल भी चुनाव के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं। बुधवार को मलकागंज इलाके में उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया, जहां हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहां केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से सभी प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की।
इलाके में लोगों ने रोड शो में केजरीवाल के सम्मान में बड़े-बड़े होर्डिंग और पार्टी के झंडे लगाकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान अपने सभी निगम प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए, विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। ताकि दिल्ली के नगर निगम में भाजपा के 15 सालों के शासन को खत्म कर रुके हुए विकास कार्य पूरे हों। दिल्ली में आम आदमी पार्टी 1000 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक और बड़े-बड़े रोड शो का आयोजन कर रही है, जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी नेता निगम प्रत्याशियों को दिल्ली की जनता से भारी बहुमत से जिताने की अपील कर रहे हैं। वहीं, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिल्ली सरकार, दिल्ली की जनता को भाजपा के 15 सालों के भ्रष्टाचारी शाशन को समाप्त कर दिल्ली नगर निगम में आप की सरकार बनवाये।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal