मंगोलपुरी में चाकू घोपकर युवक की हत्या, एक गंभीर..

नई दिल्ली, । दिल्ली के मंगोलपुरी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मंगोलपुरी में मंगलवार देर रात कुछ युवकों ने आपसी विवाद के बाद एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से मार दिया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए.
चाकूबाजी में घायल हुए दो नाबालिगों को नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक नाबालिग लवली को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे नाबालिग का सूरज अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक लवली सोमवार को किसी शादी में गया था। यहां कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी।
मंगलवार की बीती रात लवली के ब्लॉक के पास मार्केट में किसी काम से गया था। जहां आरोपियों के साथ सोमवार को हुए विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने लवली को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, आरोपियों में भी सूरज नाम का नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की बहन ने बताया कि सचिन घटना से कुछ देर पहले घर आया था और ईंट से चाचा पर भी हमला किया था।
फिल्हाल घायल सूरज का अस्पताल में इलाज जारी है। अब पुलिस सूरज के बयान लेने की कोशिश कर रही है। साथ इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मिली है, जिसमें आरोपी झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। लोगों ने बताया कि लवली ने जान बचाने के लिए आरोपियों से छूटकर भागने की कोशिश की, लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी है। जो जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal