Monday , September 23 2024

जर्मनी में सशस्त्र तख्तापलट की योजना की भनक पर धरपकड़ तेज..

जर्मनी में सशस्त्र तख्तापलट की योजना की भनक पर धरपकड़ तेज..

बर्लिन, 08 दिसंबर। जर्मनी में सशस्त्र तख्तापलट की भनक मिलते ही धरपकड़ तेज हो गई है। पुलिस ने धुर दक्षिणपंथी चरमपंथियों के करीब 130 ठिकानों पर छापा मारकर राइषबुर्गर से जुड़े 25 सदस्यों व समर्थकों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि यह लोग ताकत के जरिये देश में सरकार पलटने की कोशिश में लगे थे। फॉर राइट ग्रुप से जुड़े सदस्य प्रिंस को राष्ट्रीय नेता के रूप में देखना चाहते हैं। माना जा रहा है कि उसे रूस का समर्थन हासिल है। उल्लेखनीय है कि राइषबुर्गर समूह के सदस्य जर्मनी को वैध राज्य नहीं मानते हैं। क्रेमलिन के अनुसार इस मामले में रूस के शामिल होने का कोई प्रश्न नहीं है। जर्मनी सरकार ने कहा है कि इस मामले में कानून के अनुसार पूरी ताकत के साथ कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिए गए लोगों में 22 जर्मन नागरिक, एक रूसी नागरिक के अलावा 3 अन्य शामिल हैं। यह तीन लोग आतंकी गुट के सदस्य बताए गए हैं।]

सियासी मियार की रिपोर्ट