दबंग दिल्ली ने बंगाल वारियर्स के खिलाफ टाई के बाद ‘प्लेऑफ’ स्थान सुनिश्चित किया..

हैदराबाद, 09 दिसंबर । नवीन कुमार के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने गुरूवार को यहां बंगाल वारियर्स पर 46-46 से मुकाबला टाई होने के बाद प्रो कबड्डी लीग के ‘प्लेऑफ’ में स्थान पक्का किया। दिल्ली को अगले दौर में पहुंचने के लिये एक जीत या टाई की दरकार थी। इस कड़े मुकाबले में लीग के इस साल के सर्वश्रेष्ठ दो रेडर भी एक दूसरे के सामने थे। बंगाल की टीम ने हालांकि शुरू में दबदबा बनाया हुआ था और टीम ने ब्रेक तक 25-19 तक बढ़त बनायी हुई थी। लेकिन दिल्ली ने दूसरे हाफ में वापसी करते स्कोर बराबर कर मैच टाई कराया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal