शिल्पा शेट्टी शो डेटबाजी में विशेष मेहमान और को-होस्ट के रूप में आएंगी नजर..

मुंबई, । अमेजन मिनी टीवी के शो डेटबाजी को मशहूर टीवी अभिनेता ऋत्विक धनजानी होस्ट कर रहे हैं। अब इस शो में दिग्गज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक विशेष मेहमान और को-होस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं। वह इसमें डेटिंग और कपल के रिलेशनशिप पर बातचीत करती हुई नजर आएंगी। उन्होंने इस शो का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ऋत्विक शो में शिल्पा का स्वागत करते हुए नजर आए हैं। इस दिलचस्प कॉन्सेप्ट पर आधारित है शोशिल्पा ने दर्शकों से अमेजन मिनी टीवी पर जाकर मुफ्त में यह शो देखने की अपील की है। वह प्रोमो में काफी मस्ती करती हुई नजर आई हैं। फ्रेम्स प्रोडक्शंस ने इस को प्रोड्यूस किया है। यह एक ऐसा शो है, जो माता-पिता को यह तय करने की आजादी देता है कि उनका बच्चा किसके साथ डेट पर जाएगा। इसके कुल 20 एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे। इसके चौथे एपिसोड में खास मेहमान के रूप में शिल्पा शामिल होंगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal