भूल भुलैया 2 का साउथ में बनेगा रीमेक, कार्तिक आर्यन ने की पुष्टि..

मुंबई, 15 दिसंबर । अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में आई थी। इसके निर्देशक अनीस बाज्मी हैं। अब कार्तिक ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी रोचक जानकारी दी है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि भूल भुलैया 2 का साउथ में रीमेक बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म की रीमेक को लेकर बातचीत चल रही है। कार्तिक ने कहा, साउथ में भूल भुलैया 2 का रीमेक बनाया जा रहा है। यह एकदम उल्टा है, भूल भुलैया एक साउथ फिल्म की रीमेक थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal