पॉल पेलोसी हमला: संदिग्ध ने आरोप स्वीकार नहीं किए..

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), 29 दिसंब। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के घर में घुसकर उनके 82 वर्षीय पति पर हमला करने वाले संदिग्ध ने अपने खिलाफ लगे हत्या की कोशिश समेत छह आरोपों को बुधवार को स्वीकार नहीं किया।
प्राधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध डेविड डीपेप ने 28 अक्टूबर को पेलोसी के सैन फ्रांसिस्को स्थित घर में घुसकर हमला किया था, ताकि वह पेलोसी का अपहरण कर सके। उस समय पेलोसी वाशिंगटन में थीं। डीपेप (42) ने नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर हथौड़े से हमला किया, जिसके कारण पॉल बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में न्यायाधीश ने फैसला सुनाया था कि अभियोजकों ने शुरुआती सुनवाई में पर्याप्त सबूत मुहैया कराए हैं, जिनके आधार पर मामले में आगे बढ़ा जा सकता है।
डीपेप अब भी जेल में है और इस संबंधी राज्य के मामले पर 23 फरवरी को सुनवाई होगी। लोक अभियोजक के कार्यालय ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा एक संघीय मामले पर भी सुनवाई जारी है और इस मामले में भी डीपेप ने आरोप स्वीकार नहीं किए हैं।
प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता के पद पर दो दशकों तक सेवाएं देने वाली नैंसी पेलोसी ने नवंबर में कहा था कि वह इस पद से इस्तीफा देंगी, लेकिन वह अब भी इस पद पर हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal