यूपी के बिजनौर में अमानगढ़ रेंज में मिला मखना हाथी का शव..

बिजनौर, 03 जनवरी। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अमानगढ़ वन रेंज के मकानिया बीट के कंपार्टमेंट नंबर 18 में एक 15 वर्षीय मखना हाथी का शव मिला है। पिछले साल नवंबर के बाद से वन रेंज में मरने वाला यह चौथा हाथी है। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वनकर्मियों की एक टीम बढ़ापुर वन रेंज में गश्त पर थी। गश्त के दौरान अमानगढ़ वन रेंज के मकानिया बीट के कंपार्टमेंट नंबर 18 में टीम को एक मखना (दंतहीन) हाथी मृत अवस्था मे पाया गया। बिजनौर के संभागीय वन अधिकारी अनिल कुमार पटेल ने मंगलवार को बताया कि मखना हाथी का शव मिला है। इसकी उम्र लगभग 15 साल के बीच बताई गई है। उन्होंने ने कहा हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं। शव देखने पर लगभग 2 दिन पुराना लग रहा है। प्रथम ²ष्टया किसी बीमारी के चलते हाथी की मौत होना प्रतीत हो रहा है। पशु चिकित्सकों की एक टीम को मौत के सही कारण की जांच करने के लिए कहा गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal