Monday , September 23 2024

पानीपत से लापता इमाम का शव कैराना कस्बे से बरामद.

पानीपत से लापता इमाम का शव कैराना कस्बे से बरामद.

मुजफ्फरनगर (उप्र), 04 जनवरी । हरियाणा के पानीपत से कथित तौर पर लापता हुए एक मस्जिद के इमाम का शव मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के कैराना कस्बे से बरामद हुआ। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हरियाणा पुलिस ने कैराना इलाके से मंगलवार को वसीम (30) नामक इमाम का शव एक निर्माणाधीन मकान से बरामद किया। यह शव इस मामले में कैराना में गिरफ्तार किए गए तांत्रिक दिलशाद की निशानदेही पर बरामद हुआ है। वसीम पिछले 31 दिसंबर से पानीपत से लापता था।

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार तांत्रिक दिलशाद ने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि उसने विवाद के बाद अपने एक मित्र फरमान की मदद से वसीम की हत्या की थी और शव को कैराना कस्बे में स्थित एक निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया था।

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने 31 दिसंबर को पानीपत से वसीम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले की तफ्तीश के दौरान पता लगा कि दिलशाद ने उसकी हत्या कर दी है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है। घटना के फरार अभियुक्त फरमान की तलाश की जा रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट