Monday , November 24 2025

निर्माणाधीन मकान में दुर्घटना में छह मजदूर घायल..

निर्माणाधीन मकान में दुर्घटना में छह मजदूर घायल..

शाहजहांपुर (उप्र), 05 जनवरी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में निर्माणाधीन मकान की छत डालने के लिए बनाया गया लकड़ी और लोहे का ढांचा(शटरिंग) गिर जाने से छह मजदूर घायल हो गए।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना सदर बाजार अंतर्गत तारीन बहादुरगंज में अवधेश के मकान की छत डाली जानी थी और उसी दौरान हुई दुर्घटना में वहां काम कर रहे वासिद, धर्मपाल, कासिम, रिजवान, फिदा हुसैन तथा एजाज घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक लोगों ने मजदूरों को बाहर निकाल लिया था। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट