फिल्में छोड़कर अब कॉमेडी गर्ल बन गई हैं विद्या बालन.....

मुंबई, 09 जनवरी बॉलीवुड में आने से पहले विद्या बालन ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाया था। टीवी सीरियल हम पांच से विद्या बालन ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। यह एक कॉमेडी सीरियल था। इसमें विद्या बालन की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था। हम पांच सीरियल के बाद विद्या बालन ने फिल्मों की ओर अपना रुख कर लिया और उन्होंने 2003 में बंगाली फिल्म भालो थेको से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद विद्या ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 2005 में आई फिल्म परिणीता से शुरूआत करके सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म के लिए विद्या बालन को फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया था। इसके बाद 2006 में विद्या बालन फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई के बाद से लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं। विद्या बालन अब काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। 2019 में आई फिल्म मिशन मंगल के बाद से विद्या बालन ने फिल्मों से दूरी बना ली है और वह लगातार सोशल मीडिया साइट पर कॉमेडी रील्स बनाती नजर आती हैं। आपको बता दें कि विद्या बालन की शुरूआत ही कॉमेडी टीवी सीरियल हम पांच से हुई थी। अब विद्या अपना पूरा समय कॉमेडी रील्स बनाने में लगाती हैं। उनके रील्स को फैंस खूब एंजॉय करते हैं। विद्या बालन हर एक्टिंग में फिट बैठती हैं, लेकिन अगर बात कॉमेडी की हो ते विद्या की कॉमेडी काइमिंग काी अच्छी है। बहरहाल, विद्या बालन ने फिल्मों से दूरी बना रखी हैं और वह इन दिनों कॉमेडी पर फोकस करती नजर आ रहीं हैं। विद्या बालन की इन कॉमेडी रील्स को फैंस खूब एंजॉय कर रहें हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहें हैं। वैसे आपको बता दें कि जिस भी फैन का कमेंट विद्या को पसंद आता है वह उस फैन को रिप्लाई भी जरूर करती हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal