कोहरे के बीच एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्चे सहित तीन की मौत..

कन्नौज (उप्र), 09 जनवरी कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार से जा रही एक स्लीपर बस के अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे के नीचे जा गिरने से उस पर सवार एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आनंद विहार से सुल्तानपुर जा रही एक स्लीपर बस रविवार को देर रात ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच बेकाबू होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी। दुर्घटना में रायबरेली की रहने वाली अनीता बाजपेई (50), संजना (25) और देवांश (11) की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 18 अन्य लोगों को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनमें से चार की हालत गंभीर बताई जाती है। बस सवार बाकी लोगों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal