हॉरर फिल्म में काम करना चाहती है नरगिस फाखरी..

मुंबई, 17 फरवरी । बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी हॉरर फिल्मों में काम करना चाहती है। नरगिस फाखरी ने बताया, मुझे पर्सनली हॉरर फिल्में देखना बहुत पसंद है लेकिन, भारत में अधिक हॉरर फिल्में बनती नहीं। मुझे यदि अवसर मिलता है तो किसी हॉरर फिल्म में काम करना पसंद करूंगी। मैं एक्शन फिल्म में भी काम करना चाहती हूं। मुझे लगता है की एक्टिंग ही एक ऐसा जॉब है जिसमें आपको अलग-अलग तरह का रोल निभाने का मौका देता है। नरगिस फाखरी ने कहा, मैंने दक्षिण भारतीय फिल्म ‘यशोदा’ देखी जो मुझे बेहद पसंद आयी है। यदि इस फिल्म का रीमेक बनता है, तो मैं सामंथा प्रभु का किरदार निभाना चाहती हूं। मुझे लगता है की ऐसी कई रियल स्टोरीज हैं जिसे हम फिल्मों के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal