देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में मामूली वृद्धि…

नई दिल्ली, 17 फरवरी ()। देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में मामूली वृद्धि के साथ इनकी संख्या बढ़कर 1,862 हो गयी है हालांकि इसकी दर शून्य प्रतिशत पर बरकरार है।
इस बीच, देश में पिछले 24 घंटों में 7,513 कोविड टीकाकरण किया गया है और अब तक कुल 220 करोड़ 63 लाख 26 हजार 910 टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 129 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 27 सक्रिय मामले बढ़े हैं। कर्नाटक में 16, केरल में छह, महाराष्ट्र में पांच, तेलंगाना में चार, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में तीन, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में दो-दो, झारखंड और उत्तराखंड में एक-एक मामले बढ़े हैं।
विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों की संख्या चार करोड़ 46 लाख 84 हजार 658 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 52 हजार 039 है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,757 है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal