Sunday , November 23 2025

गॉफ दुबई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में, स्वियातेक से होगी भिड़ंत, सबालेंका हारी.

गॉफ दुबई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में, स्वियातेक से होगी भिड़ंत, सबालेंका हारी.

दुबई, 24 फरवरी । अमेरिका की 18 वर्षीय कोको गॉफ ने हमवतन मैडिसन कीज को 6-2, 7-5 से हराकर दुबई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक से होगा। कैरोलिना प्लिसकोवा ने बीमार होने के कारण अपने मुकाबले से हटने का फैसला किया जिससे तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्वियातेक को अंतिम चार में वॉकओवर मिला। पांचवीं वरीयता प्राप्त गॉफ ने हमवतन कीज की गलतियों का फायदा उठाया जिन्होंने 51 ‘अनफोर्स्ड’ गलतियां कीं। बारबोरा क्रेजसिकोवा ने दूसरी रैंकिंग की आर्यना सबालेंका को 0-6, 7-6,6-1 से हराकर उलटफेर किया। सबालेंका आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन हैं जो क्रेजसिकोवा पर बढ़त बनाने के बावजूद हार गयीं। वहीं अब 2021 फ्रेंच ओपन चैम्पियन क्रेजसिकोवा का सामना सेमीफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला से होगा जिन्हें कैरोलिना मुचोवा के पेट में चोट के कारण हटने से वॉकओवर मिला।

सियासी मीयार की रिपोर्ट