नाइजीरिया में चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों पर हमला..

लागोस, 26 फरवरी । नाइजीरियाई पुलिस ने कहा है कि राष्ट्रपति और राष्ट्रीय विधानसभा चुनावों के दौरान देश के आर्थिक केंद्र लागोस में बंदूकधारियों ने कई मतदान केंद्रों पर हमला किया।
लागोस के पुलिस प्रमुख, इदोवु ओवोहुनवा ने लागोस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लागोस के ओशोदी क्षेत्र में प्रभावित मतदान केंद्रों पर तैनात स्वतंत्र राष्ट्रीय चुनाव आयोग के 25 कर्मचारियों को चुनाव सामग्री के साथ राज्य पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दी।
ओवोहुनवा ने कहा कि अब तक हमलों में किसी की मौत नहीं हुई है और संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। नाइजीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी के अनुसार शनिवार को दक्षिणी राज्य डेल्टा और उत्तरी राज्य कैटसिना के कुछ मतदान केंद्रों पर हमला किया गया।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal