फरीदाबाद: जन्मदिन मनाने निकले छह दोस्तों की सड़क हादसे में मौत…

-सभी मृतक पलवल के रहने वाले, डंपर से टकराई मृतकों की कार
फरीदाबाद, । पलवल से गुरुग्राम अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने निकले छह युवकों की गुरुवार देर रात्रि सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा फरीदाबाद स्थित पाली रोड पर हुआ। मृतकों की कार गांव पाली के पास एक डंपर से टकरा गई। आमने-सामने की भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सभी युवकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों के नाम जतिन छाबड़ा, पुनीत मंगला, संदीप वाडिया, नोनू गुलाटी, विशाल सेठी और संदीप हैं। सभी पलवल में कैंप और जवाहर नगर के रहने वाले हैं। हादसे के शिकार युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सभी अपने दोस्त रिंकू का जन्मदिन मनाने के लिए कार में सवार होकर निकले थे। जन्मदिन मनाने के लिए यह लोग गुरुग्राम जा रहे थे, लेकिन जिस युवक का जन्मदिन था वह घर से निकला ही नहीं था। गांव पाली के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने इनकी कार को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें सभी की मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवकों के शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद पलवल कैंप रोड जवाहर नगर में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों के स्वजन बादशाह खान अस्पताल पहुंच गए हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal