रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे का पहला गाना शुबो शुबो जारी..

मुंबई, 04 मार्च । अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें रानी का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। 17 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अब शुक्रवार को निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना शुबो शुबो भी जारी कर दिया, जिसमें रानी अपने पूरे परिवार के साथ हंसती-खिलखिलाती नजर आ रही हैं। शुबो शुबो को अल्तामाश फरीदी ने अपनी आवाज दी है। आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में एक मां के संघर्ष की कहानी दिखने को मिलेगी, जो नॉर्वे में अपने बच्चों और पति के साथ रहती है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि वह अपने बच्चों की खातिर पूरे देश से लड़ जाती है। इसमें अनिर्बान भट्टाचार्य और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 17 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैं। इसके लिए अभिनेत्री को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा, जो उन्हें अपने अब तक के करियर के दौरान कभी नहीं मिला था। ऐसे में इस प्यार की वजह से रानी भावुक हो गई हैं। मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के ट्रेलर को मिले शानदार रिस्पॉन्स पर अब रानी ने प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा, मैं दुनियाभर के प्रशंसकों, सहयोगियों, दोस्तों से मिल रहे प्यार को देखकर बहुक भावुक हूं। यह मेरे फिल्मी करियर में पहली बार हुआ है, जब लोग मेरे काम को इतना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इससे पहले मुझे फिल्म ब्लैक के लिए इस तरह का रिस्पांस लोगों से मिला था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal