तेरी मेरी डोरियां के लिए प्राची ने सीखा ऑटोरिक्शा चलाना..

मुंबई, 04 मार्च । ए थर्सडे की एक्ट्रेस प्राची तेरी मेरी डोरियां शो में कीरत का किरदार निभा रही हैं। प्राची ने एक सीन के लिए ऑटोरिक्शा चलाने के अपने अनुभव को साझा किया। इस सीन में प्राची ऑटो से अपनी बड़ी बहन की तलाश में निकलती है।
प्राची ने कहा, ऑटो ड्राइवर ने मुझे रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग दी। लेकिन राइड के दौरान एक दुर्घटना हो गई। यह एक बड़ी दुर्घटना थी लेकिन हम खुशकिस्मत हैं कि हमें ज्यादा चोट नहीं आई। सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं। प्राची को 2021 में रिलीज हुई एक शॉर्ट फिल्म नजरियां में भी देखा गया था। उन्होंने सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल होने के बारे में आगे बताया।
उन्होंने कहा, मुझे हाथ और सिर पर कुछ चोटें आईं। इस सीन में लगभग चार से पांच लोग शामिल थे और हर कोई घायल हो गया था, लेकिन हमें खुशी है कि प्रोडक्शन हाउस ने तुरंत कार्रवाई की और सुनिश्चित किया कि हमें तत्काल सहायता मिले। मैंने तीन चक्कर लगाए, और रिक्शे की सवारी करना एक मजेदार अनुभव था। यह इतना मुश्किल नहीं है, हालांकि घटना के बाद सीन को शूट करने में मैंने कुछ समय लिया, लेकिन बाद में सफल रहा। तेरी मेरी डोरियां स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal