नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया के समर्थन में सामने आईं उर्फी जावेद..

मुंबई, 07 मार्च। इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी का हालिया वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें उनके बच्चों के साथ घर से निकाल दिया गया है। उर्फी ने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि आलिया की स्थिति उनके अतीत से मिलती जुलती है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर आलिया का वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा, कहने के लिए कुछ नहीं, मेरा दिल टूट गया। मेरे दिनों की याद दिला दी, बस सहानुभूति। इससे पहले आलिया ने दावा किया था कि उन्हें नवाजुद्दीन के घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने अपने बंगले के बाहर से अपने दोनों बच्चों बेटी शोरा और बेटे यानि के साथ सड़क किनारे खड़े होकर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने कहा, मैं अभी नवाजुद्दीन के घर से आई हूं और वहां आप मेरी बेटी को देख सकते हैं, जो रो रही है। हमें उनके बंगले से बाहर निकाल दिया गया और हमें कहा गया कि हम प्रवेश नहीं कर सकते। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं बच्चों के साथ कहां जाऊं। मेरे पास सिर्फ 81 रुपए हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal