नेपाल के राष्ट्रपति चुनाव में 10 पार्टियों का पौडेल को समर्थन देने का ऐलान..

काठमांडू, 07 मार्च नेपाल में नौ मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आधीरात 12 बजे से प्रचार पर रोक लग गई है। इस चुनाव में नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल और सीपीएन (यूएमएल) के सुभाष चंद्र नेमवांग के बीच मुकाबला है। 10 पार्टियों ने पौडेल को समर्थन देने का ऐलान किया है।
पौडेल के पक्ष में नेपाली कांग्रेस, सीपीएन (एमसी), सीपीएन (यूएस), राष्ट्रीय जनता पार्टी, जनमत पार्टी, लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जन मोर्चा, नेपाल समाजवादी पार्टी और आम जनता पार्टी लगाकर कुल 10 पार्टियां हैं। सीपीएन (यूएमएल) के उपाध्यक्ष नेमवांग को छोड़कर उनकी पार्टी को किसी ने समर्थन देने की घोषणा नहीं की है।
ऐसी संभावना है कि रॉयलिस्ट पार्टी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) नेमवांग के पक्ष में मतदान करेगी। राष्ट्रपति राजेंद्र लिंगदेन यूएमएल उम्मीदवार नेमवांग को समर्थन देने के पक्ष में हैं। हालांकि पार्टी के अधिकांश पदाधिकारी तटस्थ रहने के पक्ष में हैं। रवि लामिछाने के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal