उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर हमला करने में सक्षम परमाणु ड्रोन का किया परीक्षण..

प्योंगयांग, 24 मार्च उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर हमला करने में सक्षम परमाणु ड्रोन का परीक्षण किया है। सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने शुक्रवार को यह रिपोर्ट दी हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ड्रोन को मंगलवार को रिवॉन काउंटी के तट पर एक ड्रिल के लिए तैनात किया गया था, ड्रिल के दौरान उत्तर कोरियाई ड्रोन ने 59 घंटे 12 मिनट तक पानी के भीतर भ्रमण किया और शुक्रवार को अपने पूर्वी तट से पानी के अंदर विस्फोट किया।
रिपोर्ट के अनुसार यह ड्रोन इतना खतरनाक है कि इसके हमले से पानी के भीतर सुनामी को लाया जा सकता है। युद्ध के समय दुश्मन की नौसेना को तबाह करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्योंगयांग ने दो हवासल-1 और दो हवासल-2 रणनीतिक क्रूज मिसाइलों के परीक्षण की भी पुष्टि की, जो कि नकली परमाणु हथियारों से लैस थीं।
समाचार एजेंसी के अनुसार उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने व्यक्तिगत रूप से अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में यह परीक्षण किया हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal