तुर्की में कॉफी शॉप में गोलीबारी में पांच की मौत, दो घायल..

अंकारा, 12 मई । तुर्की के इजमिर प्रांत में एक कॉफी शॉप में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। स्थानीय मीडिया रिपोर्टो के अनुसार इज़मिर प्रांत के मेंडेस जिले में एक कॉफी शॉप पर पुरुषो के दो समूह वित्तीय ऋण पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुये थे। तुर्की के समाचार पत्र हुर्रियत ने बताया कि चर्चा के दौरान दोनो गुटों में बहस इतनी बढ़ गयी की मामला फायरिंग तक पहुंच गया। इसके परिणामस्वरूप प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अखबार ने कहा कि इस घटना से जिले के निवासियों में दहशत फैल गई और घटनास्थल पर कई पुलिस वाहन और एंबुलेंस कारें पहुंच गईं। हुर्रियत ने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal