अल-कादिर ट्रस्ट मामला: एनएबी की सुनवाई से दूर रह सकते हैं इमरान…

लाहौर, 18 मई। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के गुरुवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) में पेश नहीं होने और प्रश्नावली का लिखित जवाब देने की संभावना है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को आज सुबह 10 बजे तलब किया था। सूत्रों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि खान की कानूनी टीम ने उन्हें सलाह दी है कि वह एनएबी के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश न हों और इसके बजाय भ्रष्टाचार के मामले में पूछे गए 20 सवालों का लिखित जवाब दें, जिसमें एक संपत्ति का मामला भी शामिल है। एनएबी रावलपिंडी चैप्टर ने 18 मई को अल-कादिर ट्रस्ट मामले की जांच के सिलसिले में इमरान और पीटीआई के कई अन्य नेताओं को तलब किया था। उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसए) 2019 की 19.0 करोड़ पाउंड की संपत्ति की जांच के लिए पूर्व प्रधानमंत्री विवरण मांगा। खान इस मामले में फिलहाल जमानत पर है। एनएबी ने श्री खान को निर्देश दिया है कि वह एनसीए जांच और अल-कादिर विश्वविद्यालय से संबंधित सभी दस्तावेजों के साथ-साथ जमीन के कागजात, ट्रस्ट डीड और बैंक स्टेटमेंट आदि लेकर आएं। भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था ने समन का पालन नहीं करने की स्थिति में पीटीआई प्रमुख को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal